By - Simran Singh
Image Source: Freepik
अमावस्या प्रदोष काल मुहूर्त में आज मां लक्ष्मी की पूजा की जाएगी।
पूजा के लिए आज शाम 6:25 से रात 8:20 तक का समय रहेगा।
पूजा में मां लक्ष्मी को क्या नहीं चढ़ाएं।
मां लक्ष्मी को चंपा और रातरानी जैसे फूल भूलकर भी अर्पित न करें।
शास्त्रों में सफेद तगर के फूल मां लक्ष्मी को अर्पित करना वर्जित है।
मां लक्ष्मी की पूजा में तुलसी पत्ते न चढ़ाएं।
मां लक्ष्मी की पूजा में ये चीजें अर्पित करने से पूजा का फल नहीं मिलता।