बारिश और बाढ़ से वाहनों को हुआ नुकसान तो न करें ये गलती, नहीं मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम!

बदलते मौसम के साथ सभी के लिए अतिरिक्त सावधानियां जरूरी हो जाती हैं। 

Photo: Social Media

खासकर अगर आपके पास गाड़ियां है, तब तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, वर्ना आपको भारी नुकसान हो सकता है।

Photo: Social Media

कार बीमा बाढ़ से हुए नुकसान को कवर करता है या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस तरह का इंश्योरेंस कवर चुना है।

Photo: Social Media

आम तौर पर कंप्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस में बारिश और बाढ़ का कवरेज होता ही है। 

Photo: Social Media

हालांकि इसके बाद भी जरूरी नहीं है कि आपको कार डूबने का क्लेम करने पर कवरेज मिल ही जाए।

Photo: Social Media

अगर आपकी कार भी बाढ़ में शिकार हो जाए तो क्लेम करने में कुछ एहतियात बरतें।

Photo: Social Media

सबसे पहले तो फोटो और वीडियो बनाकर कार के डूबने व नुकसान होने का सबूत जुटा लें।

Photo: Social Media

क्लेम करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस यानी डीएल और पॉलिसी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है।

Photo: Social Media

अगर आपकी कार पानी में डूब गई है और आपके निकालने के प्रयास में गाड़ी बंद हो जाए या किसी अन्य वजह से इंजन तक पानी पहुंच जाए, तो आपको इन्सुरेंस कवर नहीं मिलेगा।

Photo: Social Media

अगर खड़ी कार पानी में डूब गई है तो उसे स्टार्ट न करें। उसे टो कराएं और सर्विस सेंटर ले जाएं।

Photo: Social Media

सर्विस सेंटर ले जाकर उसे ठीक करा लें। ऐसी स्थितियों में आपको इंजन प्रोटेक्शन कवरेज बड़े काम आ सकता है, जिसे इंश्योरेंस में ऐड कराना न भूलें।

Photo: Social Media