सुबह दौड़ते समय न करें ये गलतियां, टूट सकते हैं आपके घुटने

अच्छी सेहत के लिए दौड़ लगाना बुरा नहीं है, लेकिन अगर इस एक्सरसाइज को करते वक्त सावधानी नहीं बरती गई तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Photo: Freepik

दौड़ लगाते समय मध्यम गति से रनिंग करें। तेज दौड़ने से एड़ियों के पीछे के मसल्स में सूजन और खिंचाव होने लगता है।

Photo: Freepik

दौड़ शुरू करने से पहले आपको थोड़ा वॉर्मअप करना चाहिए। सिर्फ दौड़ना ही नहीं, यह हर तरह के व्यायाम के लिए जरूरी है।

Photo: Freepik

वॉर्मअप करने से आपके पैर, हिप्स और बट्स मजबूत होते हैं। आपको दौड़ने में मदद मिलती है, आप किसी तरह की चोट से बचते हैं।

Photo: Freepik

दौड़ते वक्त गलत फुटवियर पहनेंगे तो पैरों के तलवों में दर्द होना लाजमी है, इसलिए सही जूतों का चुनाव करें।

Photo: Freepik

जरूरत से ज्यादा तेज दौड़ने से घुटने में दर्द उठ जाता है, इसलिए थोड़ी सावधानी जरूरी है।

Photo: Freepik

मसल्स द्वारा पोषक तत्वों को अब्जॉर्ब करने की दर वर्कआउट करने के 45 मिनट के अंदर सबसे अधिक होती है। अत: दौड़ने के बाद कुछ न कुछ जरूर खाएं।

Photo: Freepik

आपके खाने में प्रोटीन की अच्छी मात्रा होनी चा‌हिए। इससे मसल्स को रिपेयर होने में मदद मिलती है।

Photo: Freepik

स्पॉट रनिंग और पक्के फर्श पर रनिंग करने से बचें, इससे आपके घुटनों और जोड़ों में दर्द हो सकता है।

Photo: Freepik

फिटनेस एक्सपर्ट आमतौर पर स्पॉट रनिंग को सही नहीं मानते हैं, इससे आपके घुटने घिस सकते हैं।

Photo: Freepik

जिन लोगों को घुटनों के दर्द की परेशानी रहती है, उन्हें चलते या दौड़ते समय नीपैड का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

Photo: Freepik