शुक्रवार धन की देवी मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है

 लेकिन इस दिन भूल कर भी नहीं करना चाहिए ऐसे कार्य 

उधार लेन-देन से बचें

शुक्रवार धन की देवी मां लक्ष्मी का दिन है इसलिए इस दिन किसी से भी पैसों का लेन-देन करना अच्छा नहीं माना जाता है. यह मान्यता है कि इस दिन पैसे उधार देने या फिर लेने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं

किसी को शक्कर न दें 

इस दिन किसी को भी चीनी नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है. हमारे जीवन में सुख और समृद्धि इसी ग्रह के प्रभाव से आना माना जाता है.

न करें इनका अपमान 

शुक्रवार के दिन तो भूलकर भी किसी महिला, कन्या या किन्नर का अपमान नहीं होना चाहिए. न ही इन्हें किसी भी तरह के अपशब्द बोलना चाहिए. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और धन की हानि होने लगती है.

घर को रखें साफ 

कहते हैं जिस घर में गंदगी होती है वहां लक्ष्मी जी का वास नहीं होता है. यही वजह है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के पूजन से पूर्व घरों की अच्छे से साफ सफाई की जाती है जिससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.

मांस-मदिरा के सेवन से बचें

शुक्रवार के दिन मांस-मदिरा के सेवन से घर में अशांति आती है। इसलिए इस दिन पूर्ण सात्विक भोजन ही करना चाहिए।