मंगलवार के दि ये गलतियां करने से नाराज हो जाते हैं बजरंगबली

हनुमान जी को भूल कर भी दूध से बनी मिठाई का भोग न लगाइए।  इससे बंजरबली रुष्ट हो जाते है।  

मंगलवार के दिन मांस और मंदिरा का सेवन मत करना ये सभी चीजें तामसिक हैं, इसे खाने से शायद आपके जीवन में परेशानियों आ सकती है। 

मंगलवार के दिन अगर आप बजरंगबली का व्रत रखते हैं तो इस दिन नमक का सेवन मत करना।  

 इस दिन वस्त्र भी हमें लाल या नारंगी रंग के पहनने चाहिए। ध्यान रखे इस दिन काले या नीले रंग के वस्त्र धारण ना करें।

मंगलवार के दिन हमें नाखु, बाल और ना ही दाढ़ी बनवानी या कटनी है इस बात का खासतौर पर ध्यान रखिये। 

 ध्यान रखें मंगल के दिन अगर आप मंगल कार्य नहीं करेंगे तो जीवन भर लड़ाई झगड़ा कर के पछताना पड़ सकता है।  

आप भी हर मंगल रखें इन छोटी बातों का ध्यान, क्योंकि हनुमान जी की कृपा पाने का सबसे आसान तरीका है बजरंगबली को खुश रखना।