By - Deepika Pal Image Source: Social Media
आप अपने चेहरे की देखभाल और क्लीनिंग खुद घर पर ही करना चाहती है तो हाइड्रा फेशियल करने का तरीका अपनाएं। जानें इसकी पांच स्टेप।
फेस क्लीन करने के लिए दूध में शहद मिलाकर और उसमें रुई भिगोकर अपने चेहरे को 4-5 मिनट तक क्लीन करें।
टमाटर के पल्प में एक चम्मच शहद और एक चम्मच शहद मिक्स कर लें। तीनों चीजों को मिलाकर और अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर रखें।"
ये स्टेप आपकी स्किन को बहुत ही ब्राईट कर देगा और आपकी पिगमेंटेशन, अन-इवननेस और डार्क स्पॉट्स को हटा देगा। आलू के टुकड़ें लगाएं।
अंडे का सफेद भाग एक कटोरी में निकालना है और उसे अपने चेहरे पर लगाना है यह स्किन को टाइट बनाती है।
नीला स्किन वाइटनिंग पाउडर लें और एक चम्मच कॉर्न स्टार्च और दूध मिलाकर पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।