दिशा पाटनी बचपन से पायलट या साइंटिस्ट बनना चाहती थी।

By -Anil Omprakash

Image Source: Instagram

दिशा पाटनी के पिता, जगदीश पाटनी, एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर हैं।

पुलिस की बेटी

दिशा पाटनी बचपन में टॉमबॉय की तरह दिखती थीं।

बचपन में टॉमबॉय

दिशा पाटनी के पिता ने उन्हें लड़कों की तरह पाला था।

लड़कों की तरह परवरिश

नौवीं कक्षा तक उनके बाल भी काफ़ी छोटे थे।

नौवीं तक छोटे बाल

दिशा पाटनी ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म लोफ़र से की थी।

फिल्म में डेब्यू

इसके बाद, उन्होंने एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से हिन्दी सिनेमा में डेब्यू किया था।

बड़ा ब्रेक

दिशा ने बागी 2, मलंग, भारत, राधे जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

फिल्मों में काम

दिशा पाटनी बचपन से ही पायलट बनना चाहती थीं।

पायलट बनने की इच्छा

पढ़ाई करते-करते दिशा की ख्वाहिश साइंटिस्ट बनने की हो गई।

साइंटिस्ट बनने का ख्वाब

दिशा पाटनी अपने फैशन सेंस और अपने नृत्य कौशल के लिए भी जानी जाती हैं।

जबरदस्त फैशन

मनोरंजन की खबरें