का ये है राज, ऐसे रखती हैं कर्वी फिगर मेंटेन

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

Disha Patani की फिटनेस 

दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे हॉट और फिट एक्ट्रेस मानी जाती हैं। उनके कर्वी फिगर का राज आज हम आपको बताएंगे। 

कर्वी फिगर

दिशा खुद को फिट रखने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाती हैं। एक्ट्रेस डेली काफी कड़ा वर्कआउट करती हैं। 

जिम जाती हैं

उनके रूटीन में सुबह कार्डियो शामिल होता है जैसे डांस, किक बॉक्सिंग या जिमनास्टिक और शाम को वह वेट ट्रेनिंग करती हैं। 

करती हैं वर्कआउट

इसके अलावा दिशा योग और स्वीमिंग करना भी काफी पसंद करती हैं। इससे बॉडी फैट बर्न करने में मदद मिलती है।

स्वीमिंग करती हैं

दिशा समय मिलने पर किकबॉक्सिंग में भी हाथ आजमाती है। उन्होंने इसे लेकर कई वीडियो भी शेयर किये हैं।

किकबॉक्सिंग

दिशा एक ट्रेंड जिमनास्ट तो हैं ही इसके अलावा वह एक्रोबेट भी करती हैं। इससे उनकी पूरी बॉडी शेप में रहती है। 

जिमनास्टिक और एक्रोबेट

 दिशा को अक्सर डांस क्लास के दौरान पसीना बहाने के लिए पैर हिलाते हुए देखा जाता है। इससे फैट लॉस होता है।

डांस करती हैं

प्रोटीन डाइट 

दिशा अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखती हैं। वो डाइट में प्रोटीन और कार्बोहाड्रेट लेना पसंद करती हैं। 

देखने के लिए क्लिक करें