By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में डेब्यू किया है। जिसमें उनके लुक की काफी चर्चा हो रही है।
Image Source:Instagram
रेड कार्पेट पर दिलजीत ने महाराजा वाले लुक को कैरी किया है जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
Image Source: ::Instagram
विदेशी प्लेटफॉर्म पर दिलजीत ने पंजाबी संस्कृति को दिखाया है। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Image Source: ::Instagram
दिलजीत ने पटियाला के महाराजा भुपिंदर सिंह को ट्रिब्यूट दिया है। उन्हीं की तरह रॉयल लुक को अपनाया है।
Image Source: ::Instagram
एक्टर ने व्हाइट शेरवानी, पगड़ी, फ्लोर लेंथ कैप को कैरी किया है। इसमें गुरमुखी भी लिखी हुई है।
Image Source: ::Instagram
पंजाबी सिंगर की इस आउटफिट को अभिवासा देवनानी ने डिजाइन किया है। उनका यह लुक काफी शानदार है।
Image Source: ::Instagram
दिलजीत ने मेट गाला में एक हाथ में तलवार लिए एंट्री की। उनके इस लुक में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
Image Source: ::Instagram
बता दें कि भुपिंदर सिंह ब्रिटिश इंडिया में पटियाला रियासत के महाराजा बने थे। उनका शासन 1900 से 1938 तक चला।
Image Source: ::Instagram