दिलजीत दोसांझ का मेट गाला आउटफिट, इस महाराजा से इंस्पायर्ड है लुक

6th May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में डेब्यू किया है। जिसमें उनके लुक की काफी चर्चा हो रही है।

दिलजीत दोसांझ

Image Source:Instagram

रेड कार्पेट पर दिलजीत ने महाराजा वाले लुक को कैरी किया है जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

मेट गाला लुक

Image Source: ::Instagram

विदेशी प्लेटफॉर्म पर दिलजीत ने पंजाबी संस्कृति को दिखाया है। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पंजाबी संस्कृति

Image Source: ::Instagram

दिलजीत ने पटियाला के महाराजा भुपिंदर सिंह को ट्रिब्यूट दिया है। उन्हीं की तरह रॉयल लुक को अपनाया है।

महाराजा लुक

Image Source: ::Instagram

एक्टर ने व्हाइट शेरवानी, पगड़ी, फ्लोर लेंथ कैप को कैरी किया है। इसमें गुरमुखी भी लिखी हुई है।

रॉयल आउटफिट

Image Source: ::Instagram

पंजाबी सिंगर की इस आउटफिट को अभिवासा देवनानी ने डिजाइन किया है। उनका यह लुक काफी शानदार है।

किसने किया डिजाइन

Image Source: ::Instagram

दिलजीत ने मेट गाला में एक हाथ में तलवार लिए एंट्री की। उनके इस लुक में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

हाथ में तलवार

Image Source: ::Instagram

बता दें कि भुपिंदर सिंह ब्रिटिश इंडिया में पटियाला रियासत के महाराजा बने थे। उनका शासन 1900 से 1938 तक चला।

महाराजा भुपिंदर सिंह

Image Source: ::Instagram