G-20 में डिजिटल इंडिया की धूम, वर्ल्ड बैंक भी हुआ मुरीद!
G20 शिखर सम्मेलन में सबसे ज्यादा जिस चीज को लेकर चर्चा हो रही है, वह डिजिटल ट्री है। ये डिजिटल एक्सपीरियंस जोन में मौजूद है।
Photo: Social Media
डिजिटल ट्री को एक पेड़ की तरह डिजाइन किया गया है। इसके चारों तरफ AI ऐप, चैटबॉट, UPI पेमेंट के साथ ही डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर देखने को मिल रहे हैं।
Photo: Social Media
भारत सरकार ने सभी को यूपीआई (UPI) से अवगत कराने के लिए एक नायाब योजना बनाई है।
Photo: Social Media
सभी मेहमानों को 1000 रुपए यूपीआई (UPI) के माध्यम से ट्रांसफर किए जाएंगे, जिसका इस्तेमाल उन्हें सम्मेलन स्थल पर लगे छोटे-छोटे स्टॉल्स से खरीदारी करने में करनी होगी।
Photo: Social Media
सरकार सभी मेहमानों के लिए 10 लाख रुपए का प्रतिबंध किया है और सभी मेहमानों के लिए यूपीआई वॉलेट (UPI Wallet) भी बनायागया है।
Photo: Social Media
G20 में शामिल प्रतिनिधियों को डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत द्वारा की गई प्रगति का प्रदर्शन ई-संजीवनी ‘कियोस्क’ की स्थापना की गई है।
Photo: Social Media
G20 के लिए भारत मंडपम में प्रतिनिधियों के लिए स्थापित विभिन्न सुविधाओं की झलक पेश की गई। इनमें ‘आरबीआई इनोवेशन हब पैविलियन’ एवं ‘डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन’ भी शामिल हैं।
Photo: Social Media
वर्ल्ड बैंक ने G20 के लिए पॉलिसी डॉक्युमेंट तैयार किया है, जिसमें उसने भारत में जारी आर्थिक गतिविधियों की खूब तारीफ की। खासकर डिजिटल इंडिया की।