बेकार प्याज के छिलके आ सकते हैं बड़े काम

23 June 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

प्याज काटने के बाद ज्यादातर लोग इसके छिलके को फेंक देते हैं।

प्याज के छिलके

All Source:Freepik

लेकिन कचरे समझा जाने वाला प्याज के छिलके बहुत काम आ सकते हैं।

आ सकते हैं काम

आज हम आपको बताएंगे की बेकार प्याज के छिलके कैसे काम आ सकते हैं।

नहीं हैं बेकार

बालकनी में रखे गमलों में आप प्याज के छिलके का खाद इस्तेमाल कर सकते हैं।

खाद बनाएं

प्याज के छिलके को पीसकर इसका हेयर मास्क बनाया जा सकता है।

हेयर मास्क

प्याज के छिलके का पेस्ट स्किन से जुड़ी समस्याओं को भी दूर कर सकता है।

स्किन समस्या

प्याज के छिलके को पीसकर घर की सफाई भी की जा सकती है।

सफाई के काम

कई लोग वजन कम करने के लिए प्याज के छिलकों की चाय भी पीते हैं।

छिलके की चाय