By - Preeti Sharma Image Source: Freepik
महिला और पुरुष क्रिकेट कई मायनों में अलग होता है। जिसमें आपको कई तरह के अंतर देखने को मिलेंगे।
महिला और पुरुष के लिए क्रिकेट बैट के नियमों में कोई अंतर नहीं है लेकिन महिला खिलाड़ी जो बल्ला इस्तेमाल करती हैं वह हल्का होता है।
पुरुषों के लिए तैयार होने वाले बैट की लंबाई 38 इंच होती है तो वहीं महिलाओं के लिए बैट 33 इंच के बनते हैं।
महिला और पुरुषों के टेस्ट मैच में भी अंतर होता है। जहां महिला टेस्ट मैच 4 दिन का होता है वहीं पुरुष टेस्ट मैच 5 दिन तक चलता है।
महिलाओं और पुरुषों के बॉल में वजन का अंतर रहता है। जहां पुरुषों की बॉल 156 से 163 ग्राम की होती है तो महिलाओं की 140 से 151 ग्राम के बीच होती है।
क्रिकेट ग्राउंड की लंबाई में भी अंतर देखा जा सकता है। महिला क्रिकेट में बाउंड्री 55 से 65 मीटर के बीच होती है।
महिला क्रिकेट बैट का वजन 1 किलो 100 ग्राम रहता है वहीं पुरुषों के बैट का वजन 1 किलो 200 ग्राम रहता है।