By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
फॉग (कोहरा) एक प्राकृतिक मौसमी प्रक्रिया है जो तापमान और नमी के कारण बनती है।
All Source: Pinterest
जब हवा में जलवाष्प ठंडी होकर छोटी-छोटी बूंदों में बदल जाती है तो जमीन के करीब तैरने लगती है।
सर्दियों में ठंडी हवा ज्यादा नमी नहीं सोख पाती इस वजह से यह सिर्फ इसी समय दिखती है।
स्मॉग प्रदूषण और कोहरे के मेल से बनता है। सर्दियों में इसकी स्थित गंभीर हो जाती है।
स्मॉग में प्रदूषण और धुआं मिल जाता है जो बहुत खतरनाक होता है।
स्मॉग में जहरीले कण होते हैं। यह फेफड़ों और आंखों के लिए हानिकारक होता है।
ओस और कोहरे की बूंदे घास या सतह पर जम जाती है जबकि कोहरा हवा में सस्पेंडेट रहता है।
स्मॉग वाले दिन बाहर निकलने से बचें या मास्क लगाएं। यह मरीजों के लिए नुकसानदायक होता है।