24 या 22 कौन सा कैरेट सोना है बेहतर

14 Sep 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

भारतीय संस्कृति में सोना धार्मिक अनुष्ठान, त्यौहार और शादियों में महत्व रखता है।

सोना

All Source: Freepik

सोना न केवल आभूषणों के रुप में बल्कि यह निवेश का भी बेहतर विकल्प है।

निवेश

सोने की शुद्धता की बात करें तो यह कैरेट में मापी जाती है।

शुद्धता

18, 22 और 24 कैरेट में सोना मिलता है जो शुद्धता को बताता है।

कैरेट

24 कैरेट का सोना 100 प्रतिशत शुद्ध होता है जिसमें कोई धातु नहीं मिलाई जाती।

शुद्ध सोना

लेकिन 24 कैरेट सोना बहुत नरम होता है जिसकी वजह से इसमें अन्य धातु मिलाई जाती है।

नहीं बनते गहने

बाजारों में 14 कैरेट (75%) 22 कैरेट (91.67%) शुद्ध सोने का विकल्प मिलता है।

22 कैरेट

22 कैरेट सोना ज्यादा मजबूत होता है और फैशनेबल डिजाइन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

बेहतर सोना

लौकी का जूस कब नहीं पीना चाहिए?