By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
चंकी पांडे और नीलम कोठारी ने साथ में फिल्म आग ही आग में काम किया है। इस फिल्म के सेट पर एक हादसा हो गया था जिसके बाद नीलम चंकी को मारना चाहती थीं।
नीलम ने हाल ही में रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वो चंकी पांडे से कितनी इरिटेट होती थीं।
फिल्म आग ही आग में एक सीन था जहां मेरी किसी और से शादी हो रही होती है और चंकी को बाइक पर आकर मुझे मंडप से उठाना होता है। उनसे उन्होंने कई बार पूछा उन्हें बाइक चलानी आती है?
नीलम ने आगे कहा- चंकी को बाइक चलानी नहीं आती थी। वो मजाक कर रहे थे। उन्होंने मुझे मंडप से उठाया और एस्कलेटर को इतनी तेज दबाया कि मैं गिर गई। बाइक भी उनपर ही गिरी।
नीलम बोलीं, 'मैं दुल्हन के जोड़े में थी। मैंने अपना पैर जला लिया था। मैं उन्हें मारना चाहता था, मेरे पैर पर अभी भी निशान हैं और मैं आज भी चंकी को याद दिलाती हूं कि ये जिंदगीभर रहेंगे।'
नीलम ने आगे कहा- वो इसी वजह से चंकी को मारना चाहती थीं। चंकी आज मेरे अच्छे दोस्त हैं और उस समय भी अच्छे दोस्त थी लेकिन कुछ दिन थे जब मैं उन्हें मारना चाहती थीं।
वो मुझे सेट पर इरिटेट करते थे। वो अपना समय लेते थे। शॉट रेडी है, कैमरा तैयार है लेकिन चंकी पांडे कहां हैं?
चंकी पांडे बाथरुम में हैं। ये एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ था और मैं उन्हें मारना चाहती थी।