By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
धनश्री वर्मा राजकुमार राव के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल यह एक गाने के लिए है।
Image Source:Instagram
धनश्री और राजकुमार राव का नया गाना रिलीज हो गया है जिसमें दोनों रोमांस करते हुए दिख रहे हैं।
Image Source: ::Instagram
यह गाना भूल चूक माफ फिल्म का है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। इसी से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी धनश्री ने शेयर की हैं।
Image Source: ::Instagram
धनश्री ने इन फोटो के कैप्शन में लिखा है कि आप रंजन की बैचलर पार्टी में आने वाले हैं। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होगी।
Image Source: ::Instagram
राजकुमार राव की भूल चूक माफ फिल्म में धनश्री आइटम नंबर कर रही हैं। जिसमें वह एक्टर के साथ थिरकती हुई दिख रही हैं।
Image Source: ::Instagram
इस गाने में धनश्री ने रेड कलर की थाई हाई स्लिट बोल्ड ड्रेस कैरी की है। उनका यह लुक फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
Image Source: ::Instagram
इस आइटम सॉन्ग में धनश्री का लुक भी चर्चा में हैं। स्लिट स्कर्ट और ब्रालेट में धनश्री काफी ग्लैमरस लग रही हैं।
Image Source: ::Instagram
बता दें कि इससे पहले भी धनश्री ने कई गानों में अपने डांस का जलवा दिखाया है। जो खूब वायरल हुए हैं।
Image Source: ::Instagram