राजकुमार राव संग रोमांस करती दिखी धनश्री वर्मा, यहां देखें तस्वीरें

7th May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

धनश्री वर्मा राजकुमार राव के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल यह एक गाने के लिए है।

धनश्री वर्मा

Image Source:Instagram

धनश्री और राजकुमार राव का नया गाना रिलीज हो गया है जिसमें दोनों रोमांस करते हुए दिख रहे हैं।

नया गाना

Image Source: ::Instagram

यह गाना भूल चूक माफ फिल्म का है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। इसी से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी धनश्री ने शेयर की हैं।

बीटीएस तस्वीरें

Image Source: ::Instagram

धनश्री ने इन फोटो के कैप्शन में लिखा है कि आप रंजन की बैचलर पार्टी में आने वाले हैं। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होगी।

कैप्शन

Image Source: ::Instagram

राजकुमार राव की भूल चूक माफ फिल्म में धनश्री आइटम नंबर कर रही हैं। जिसमें वह एक्टर के साथ थिरकती हुई दिख रही हैं।

आइटम सॉन्ग

Image Source: ::Instagram

इस गाने में धनश्री ने रेड कलर की थाई हाई स्लिट बोल्ड ड्रेस कैरी की है। उनका यह लुक फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

खूबसूरत अदाएं

Image Source: ::Instagram

इस आइटम सॉन्ग में धनश्री का लुक भी चर्चा में हैं। स्लिट स्कर्ट और ब्रालेट में धनश्री काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

ग्लैमरस लुक

Image Source: ::Instagram

बता दें कि इससे पहले भी धनश्री ने कई गानों में अपने डांस का जलवा दिखाया है। जो खूब वायरल हुए हैं।

वायरल सॉन्ग

Image Source: ::Instagram