Written By: Sneha Maurya

  देवोलीना भट्टाचार्जी ने पति संग सेलिब्रेट किया ईद, शेयर की फोटो  

Source: Instagram

देवोलीना भट्टाचार्जी अक्सर पति शहनवाज और बेटे संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

देवोलीना भट्टाचार्जी

हाल ही में उन्होंने अब पति के साथ ईद सेलिब्रेट की है।

   ईद सेलिब्रेशन

जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

शेयर की फोटोज

इनमें वो पति और बेटे संग पार्क में फोटो खिंचवाती दिख रही हैं।

पति और बेटे संग दिए पोज

ईद के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का हैवी सूट वियर किया था।

ब्लैक हैवी सूट 

साथ ही उन्होंने न्यूड मेकअप से अपने लुक कंप्लीट किया था।

 न्यूड मेकअप

दूसरी तरफ शहनवाज को कुर्ता पायजामा में नजर आए।  

शहनवाज का आउटफिट