तपती धूप में ठंडक देने वाली ये देसी ड्रिंक्स हैं कमाल

5th May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

देश के कई हिस्सों में बहुत ही गर्मी और लू का प्रकोप मई से जून तक के महीन में देखने को मिलता है।

गर्मी का मौसम

Image Source:Freepik

ऐसे में शरीर को हाइट्रेड और ठंडा रखने के लिए देसी ड्रिंक्स की बहुत जरूरत होती है जिन्हें आप घर पर बना सकते हैं।

देसी ड्रिंक्स

Image Source:Freepik

गर्मी में सबसे आसान ड्रिंक नींबू पानी है जिसमें विटामिन सी की मात्रा भरपूर होती है। यह शरीर में ताजगी लाता है।

नींबू पानी

Image Source:Freepik

कच्चे आम से बनाई जाने वाली यह देसी ड्रिंक लू से बचाने में मदद करती है। इसका स्वाद भी बहुत लाजवाब होता है।

आम पन्ना

Image Source:Freepik

दही से बनी हुई छाछ पाचन में सुधार करती है और शरीर को ठंडा रखने का भी काम करती है।

छाछ

Image Source:Freepik

मसालेदार ठंडा जलजीरा पाचन को दुरुस्त रखता है और लू से भी बचाता है। यह बहुत ही बेहतरीन होता है।

जलजीरा

Image Source:Freepik

महाराष्ट्र का फेवरेट कोकम फल से बनाया गया शरबत शरीर को रिफ्रेश रखने में मदद करता है।

कोकम शरबत

Image Source:Freepik

बेल एक ऐसा फल है जो गर्मी में शरीर को कई तरह के लाभ देता है। इसका शरबत बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

बेल का शरबत

Image Source:Freepik