By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
डेलनाज ईरानी आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं।
डेलनाज ईरानी का जन्म 4 सितंबर 1952 को मुंबई में हुआ था।
डेलनाज 'कल हो न हो' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा रह चुकी हैं।
डेलनाज बिग बॉस, नच बलिए और झलक दिखला जा जैसी शोज में काम कर चुकी हैं।
डेलनाज अकबर बीरबल, शरारत और छोटी सरदारनी जैसी सीरियल में काम किया हैं।
डेलनाज ने साल 1998 में एक्टर राजीव पॉल से शादी की थी।
डेलनाज ने शादी के बाद अपने करियर को अलविदा कह दिया था।
डेलनाज और राजीव पॉल ने साल 2012 में तलाक ले लिया था।
डेलनाज ने तलाक के बाद कभी कभी इत्तेफाक सीरियल से टीवी पर वापसी की।