फीचर्स की बात करें तो इन दोनों मॉडलों में 13वीं जनरेशन का Intel® Core™ प्रोसेसर और WiFi6e[vi] भी है। LPDDR5 मेमोरी भी दी गई है।
Source - Dell India
इसके साथ ही Express Charge तकनीक दी गई है। दिलचस्प बात यह है कि इस लैपटॉप की बैटरी को एक घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 4 इंटेल थंडरबोल्ट पोर्ट दिए गए हैं।
Source - Dell India
लैपटॉप के डिजाइन की बात करें तो यह 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन के साथ आता है। इसमें डेल कंफर्टव्यू सॉफ्टवेयर है। यह डिस्प्ले से नीली रोशनी को कम करता है।
Source - Dell India
इसमें डॉल्बी एटमॉस® ऑडियो तकनीक है। फ्रंट फायरिंग स्पीकर भी दिए गए हैं। इसमें FHD WDR और TNR रिज़ॉल्यूशन कैमरे हैं। साथ ही, Inspiron 16 2-in-1 में 4K Ultra HD+ डिस्प्ले है
Source - Dell India
इंस्पिरॉन 16 की कीमत 77,990 रुपये है। तो, इंस्पिरॉन 16 2-इन -1 की कीमत 96,990 रुपये से शुरू होती है। दोनों मॉडल 14 अप्रैल से डेल एक्सक्लूसिव स्टोर्स (डीईएस), रिटेल स्टोर्स और मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।