By - Preeti Sharma Image Source: X

दिल्ली की इस सीट का पैटर्न है अनोखा, जहां दोबारा नहीं जीत पाया कोई प्रत्याशी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बस सिर्फ पांच दिन बाकी हैं। जिसके लिए सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हैं।

दिल्ली चुनाव

वहीं दिल्ली चुनाव में एक सीट ऐसी भी जिसका पैटर्न अन्य सीटों से काफी अलग है।

अनोखा पैटर्न

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन सीट पर लगातार कोई प्रत्याशी दोबारा चुनाव नहीं जीत पाया है।

राजौरी गार्डन सीट

बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के अलावा यहां पर कोई दो बार चुनाव नहीं जीत पाया है। लेकिन उन्हें भी यह जीत लगातार नहीं मिली है।

चुनावी इतिहास

दिल्ली की इस सीट पर सिख वोटरों की निर्णायक भूमिका रही है। जिस पर सबसे ज्यादा कांग्रेस को कामयाबी मिली है।

सिख वोटर्स

इस सीट से साल 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई थी।

आम आदमी पार्टी की जीत

इस सीट से बीजेपी ने मनजिंदर सिंह सिरसा और 'आप' ने धनवंती चंदेला को टिकट दिया है। कांग्रेस ने धर्मपाल चंदेला को उम्मीदवार बनाया है।

उम्मीदवार

पिछली बार चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धनवंती चंदेला ने जीत हासिल की थी।

2020 चुनाव

गोवा के पास इन खूबसूरत हिल स्टेशन के करें दीदार