क्लासी वेडिंग लुक के लिए दीपिका पादुकोण से लें टिप्स

6 Dec 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

दीपिका पादुकोण ने नीता अंबानी के स्वदेशी स्टोर इवेंट में लॉन्ग अनारकली सूट कैरी किया।

दीपिका पादुकोण

All Source: Instagram

इस ऑफ व्हाइट कलर के सूट के साथ हैंडक्राफ्टेड नवरत्न पाटन पटोला दुपट्टा भी स्टाइल किया।

लॉन्ग सूट

इस दुपट्टे में एक खास प्रिंट है जिसमें ट्रेडिशनल डबल इकत रेशमी धागों से कढ़ाई की जाती है।

हैंडवूवन

अगर आप वेडिंग फंक्शन में कुछ हटके और क्लासी करना चाहते हैं तो इससे आइडिया ले सकते हैं।

क्लासी लुक

इस तरह के ट्रेडिशनल सूट बहुत ही खूबसूरत लगते हैं जब उनपर हैंड वर्क होता है।

करें ट्राई

किसी भी कलर के सूट के साथ आप पाटन पटोला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

लॉन्ग इयररिंग

इस सूट के साथ उन्होंने लॉन्ग इयररिंग सेट भी कैरी किए हैं जो काफी स्टाइलिश हैं।

स्टाइलिश इयररिंग्स

दीपिका पादुकोण का यह नया लुक सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

खूबसूरत लुक

अलिया भट्ट ने शेयर की नए घर की खूबसूरत तस्वीरें