By - shiwani mishra
Image Source: Freepik
इसकी मदद से इंसान की मृत्यु के दिन का करीब-करीब सटीक पता लगाया जा सकता है।
इस मृत्यु घड़ी एप के नतीजे इतने सटीक हैं कि जुलाई में इसके लॉन्च होने के बाद से ही अब तक इसे 1,25,000 लोगों द्वारा इसे डाउनलोड कर लिया गया है।
इस एप को पांच करोड़ प्रतिभागियों और 1200 से ज्यादा जीवन प्रत्याशा अध्ययनों के आधार पर तैयार किया गया है।
यह एप किसी व्यक्ति के आहार, व्यायाम, तनाव के स्तर का इस्तेमाल करके उस व्यक्ति की मौत के संभावित दिन की भविष्यवाणी करती है।
इस एप के डेवलेपर ब्रेंट फ्रैंसन कना कहना है कि यह डेथ क्लॉक स्वस्थ जीवन शैली वाले लोगों के बीच खासी लोकप्रिय हो रही है ।
इसी के आधार पर सरकारें और बीमा कंपनियां जीवन बीमा और पेंशन फंड में पॉलिसी कवरेज की गणना करती हैं।
यह डेथ क्लॉक एप यूजर्स को ऐसे सुझाव भी देती है। जिससे वह अपनी जीवन शैली में सुधार कर अपनी मृत्यु दर को कम कर सकते हैं।