Dalle khursani: सबसे तीखी मिर्च के अनोखे गुण

Image Source: Freepik

Date-26-03-2025

दल्ले खुरसानी एक प्रकार की मिर्च है जो अपने तीखेपन के लिए दुनियाभर में मशहूर है।

दल्ले खुरसानी

हाल ही में दल्ले खुरसानी की खेप सिक्किम से सोलोमन द्वीप पर भेजी गई है।

चर्चित विषय

यह खास किस्म की मिर्च को सिक्किम, दार्जिलिंग पहाड़ियों और हिमालय में उगाया जाता है।

कहां पाई जाती है मिर्च

दुनिया की सबसे तीखी मिर्चों में दल्ले खुरसानी का नाम भी शामिल है।

तीखी मिर्च

दल्ले खुरसानी का अर्थ गोल मिर्च होता है। नेपाल में इसे अकबरे खुरसानी के नाम से भी जाना जाता है।

अन्य नाम

इस मिर्च को साल 2020 में जीआई टैग का दर्जा भी प्राप्त है। यह सबसे अनोखी मिर्च है।

जीआई टैग

दल्ले खुरसानी को फायर बॉल चिली के नाम से भी जाना जाता है। इसमें विटामिन ए, सी और ई के साथ-साथ जरूर खनिज भी पाए जाते हैं।

पोषक तत्व

यह लाल मसाला तीखेपन, चटक रंग और औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है।

औषधीय गुण

ब्लड प्रेशर से लेकर डायबिटीज तक रामबाण है यह फल