कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए खाएं सीताफल, जानें इसके स्वास्थ्य लाभ

आजकल खराब और अस्वस्थ खान-पान की वजह से हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

Phptp: istock

ऐसे में कस्टर्ड एप्पल यानी सीताफल को डाइट में शामिल करना फायदेमंद हो सकता है। 

Phptp: istock

कस्टर्ड एप्पल कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ-साथ दिल को कई बीमारियों से बचा सकता है।

Phptp: istock

वासोडिलेटर गुणों से भरपूर सीताफल खाने से धमनियों और नसों की दीवारों की मांसपेशियां स्वस्थ रहती हैं।

Phptp: istock

सीताफल रक्त संचार को बेहतर बनाकर हृदय रोगों से बचाता है।

Phptp: istock

हाई फाइबर और नियासिन युक्त कस्टर्ड सेब शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है।

Phptp: istock

सीताफल खराब कोलेस्ट्रॉल से अवरुद्ध धमनियों को रोकता है।

Phptp: istock

सीताफल मेटाबोलिक रेट बढ़ाकर फैट पचाने की गति तेज करता है, जिससे फैट जमा होकर बीमारियों का कारण न बनें।

Phptp: istock

कस्टर्ड एप्पल में मौजूद पोटैशियम ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाकर ब्लॉकेज के खतरे को रोकता है।

Phptp: istock

इसमें भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम होता है जो स्ट्रोक और दिल के दौरे से बचाता है।

Phptp: istock

Disclaimer: यह लेख सामान्य जानकारी के लिए है, कृपया कोई भी उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Phptp: istock