सीएसके के स्टार तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं।
तुषार ने अपनी गर्लफ्रेंड और बचपन की दोस्त नाभा गद्दमवार से शादी की है।
तुषार की शादी में CSK के खिलाड़ी शिवम दुबे अपनी वाइफ अंजुम खान के साथ नज़र आए थे।
नाभा गद्दमवार तुषार की स्कूल क्रश है।
IPL में कई मौकों पर नाभा तुषार को स्पोर्ट करती हुई दिखी थीं।
नाभा पेशे से एक पेंटर हैं और वो गिफ्ट्स भी डिजाइन करती हैं।
तुषार देशपांडे आईपीएल में CSK के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे।
Watch more Story