गर्मियों में त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं ये फेस पैक, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
Written By
: Preeti Sharma
Source
: Freepik
मार्च के बाद से ही गर्मी का आतंक इतना बढ़ जाता है कि दिन में घर से निकलना भी मुश्किल लगता है।
गर्मी
तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण त्वचा में जलन, रूखापन और चिपचिपापन बढ़ सकता है। ऐसे में फेस पैक काफी मददगार हो सकता है।
स्किन केयर
गर्मी में त्वचा को अंदर से ठंडक पहुंचाने के लिए कुछ फेस पैक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। जो चेहरे को ग्लोइंग बनाते हैं।
कंप्लीट लुक
शरीर के साथ-साथ त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए खीरा और दही का फेस पैक लगाया जा सकता है। यह घर पर बना सकते हैं।
खीरा और दही
इसके लिए सबसे पहले खीरे को ब्लेंड कर लें और इसमें दो चम्मच दही मिक्स करें और चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
कैसे बनाएं पैक
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसका फेस पैक चेहरे पर लगाने से काफी ठंडक मिलती है।
गुलाब जल मुल्तानी मिट्टी
इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल को अच्छे से मिक्स करें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। हफ्ते में दो बार इसे इस्तेमाल करें।
कैसे बनाएं
इन दोनों चीजों को मिक्स करके भी हेल्दी फेस पैक बनाया जा सकता है। यह चेहरे को अंदर तक ठंडक पहुंचाता है।
पुदीना और एलोवेरा
भारत के इन पहाड़ी इलाकों पर मई करें ट्रैवल, खास होगी ट्रिप