By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
धरती पर एक ऐसी जगह है जहां लोग जमीन के नीचे आलीशान घर में रहते हैं।
All Source: Instagram
इस शहर में करीब 45 देशों के लोग बसे हुए हैं जो बहुत ही सुंदर है।
इस अनोखी जगह का नाम कूबर पेडी शहर है जो एक रेगिस्तानी इलाका है।
कूबर पेडी शहर ऑस्ट्रेलिया में है जहां लोग जमीन के नीचे घर बनाकर रहते हैं।
जमीन के नीचे बने हुए उन घरों में लोग लग्जरी लाइफ जीते हैं।
कूबर पेडी काफी गर्म जगह है जहां सर्दियों में भी गर्मी का मौसम रहता है।
यही वजह से कूबर पेडी शहर में लोग जमीन के नीचे घर बनाकर रहना पसंद करते हैं।
इस जगह पर जमीन के नीचे घर के अलावा रेस्टोरेंट, गोल्फ कोर्स आदि व्यवस्था है।