जमीन के अंदर बसा एक अनोखा गांव, जहां मिलती है हर सुख-सुविधा

ऑस्ट्रेलिया के सुदूर इलाके में एक जगह है, जिसे लोग कूबर पेडी कहते हैं।

Photo: Social Media

इस शहर को अंडरग्राउंड सिटी के तौर पर भी जाना जाता है। 

Photo: Social Media

1500 लोगों की आबादी वाला ये पूरा गांव जमीन के अंदर बसा हुआ है।

Photo: Social Media

कूबर पेडी में ओपल जेमस्टोन की कई खदानें हैं, इस खाली पड़े ओपल के खदानों में ही लोग रहते हैं।

Photo: Social Media

ओपल काफी महंगा रत्न है और इसे अंगूठी पर लगाकर पहना जाता है।

Photo: Social Media

इसके कारण इस शहर को 'ओपल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड' के नाम से भी जाना जाता है।

Photo: Social Media

रेगिस्तान में जमीन के नीचे इस शहर में मार्केट, होटल, पूल, पब और बार समेत सभी सुविधाएं हैं।

Photo: Social Media

यहां के लोगों का अनोखा रहन-सहन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

Photo: Social Media

यहां बने हाइब्रिड एनर्जी पावर प्लांट से शहर की 70 फीसदी पावर की जरूरत पूरी होती है।

Photo: Social Media