Source - Mercedes

मर्सिडीज ने एएमजी कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 3.30 करोड़ रुपये है। इस कार का नाम Mercedes-AMG GT 63 S E Performance है।

Source - Mercedes

इस कार में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन लगा है। इस कार के अंत में दिया गया 'ई' अक्षर बहुत कुछ कहता है। यानी इस कार में इलेक्ट्रिक कार जैसे फीचर्स होंगे।

Source - Mercedes

कार में डुअल डिजिटल डिस्प्ले, कार्बन फाइबर इंसर्ट, एएमजी बैज, सीट इंसर्ट और स्टीयरिंग व्हील से जुड़ा ड्राइव डायल सेलेक्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Source - Mercedes

यह कार महज 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 316 किमी प्रति घंटा है।

Source - Mercedes