कोल्ड ड्रिंक और च्युइंग गम से हो सकता है कैंसर,WHO करेगा आधिकारिक घोषणा
WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) की रिपोर्ट में कहा गया है कि सोडा, सॉफ्ट ड्रिंक, एनर्जी ड्रिंक के अलावा च्यूइंग गम और कुछ पेय पदार्थों में इस्तेमाल होने वाला एस्पार्टेम शरीर में कैंसर कोशिकाओं को ट्रिगर कर सकता है।
Photo: Twitter
एस्पार्टेम का उपयोग कोल्ड ड्रिंक, एनर्जी ड्रिंक, च्यूइंग गम जैसी कई चीजों में किया जा रहा है।
Photo: Twitter
इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) का इसे लेकर कहना है कि चाहे आप एस्पार्टेम युक्त उत्पाद कम लें या ज्यादा, इसका असर आपकी सेहत पर पड़ रहा है।
Photo: Twitter
एस्पार्टेम एक आर्टिफिशियल स्वीटनर है जिसे सुगर फ्री माना जाता रहा है, लेकिन असल में ये एक मिथाइल एस्टर नामक एक कार्बनिक कंपाउंड है।
Photo: Twitter
एस्पार्टेम नियमित दानेदार चीनी की तुलना में 200 गुना अधिक मीठा हो जाता है।
Photo: Twitter
हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी वजह से आपको सिरदर्द, दौरे, माइग्रेन, चिड़चिड़ा मूड, चिंता, अवसाद और अनिद्रा सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
Photo: Twitter
इसके अलावा ये कुछ कैंसर सेल्स को भी ट्रिगर कर रही है जो कि शरीर में अलग ही बदलाव के रूप में सामने आ रहे हैं।
Photo: Twitter
जुलाई में एक प्रमुख वैश्विक स्वास्थ्य निकाय द्वारा इसे संभावित कार्सिनोजेन (संभावित कैंसरजन) घोषित किया जा सकता है।
Photo: Twitter
WHO की कैंसर अनुसंधान एजेंसी 14 जुलाई को आधिकारिक तौर पर इसे कैंसरकारी घोषित करेगी।