‘छोटी सरदारनी’ की एक्ट्रेस मानसी शर्मा और युवराज हंस जल्द ही अपने दूसरे बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले हैं। 

Photo - mansi_sharma6/Insta

एक्ट्रेस इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं।

Photo - mansi_sharma6/Insta

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई तस्वीरों को शेयर फैंस को ये गुड न्यूज दिया है। 

Photo - mansi_sharma6/Insta

तस्वीरों में वो रेड बॉडीकॉन ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

Photo - mansi_sharma6/Insta

एक्ट्रेस ने तस्वीरों को शेयर कर लिखा, “बेबी टू रास्ते में है आपके आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है बाबा जी हर चीज के लिए धन्यवाद।” 

Photo - mansi_sharma6/Insta

उनके इस गुड न्यूज के सामने आते ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। 

Photo - mansi_sharma6/Insta

मानसी शर्मा और एक्टर और सिंगर युवराज हंस साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे। 

Photo - mansi_sharma6/Insta

मानसी शर्मा ने 12 मई, 2020 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था।

Photo - mansi_sharma6/Insta