बचपन के
झूठ
जो आज भी मानते है सच
By - Simran Singh
Image Source:- Freepik
बच्चे बेहद मासूम होते हैं आज हम कुछ ऐसे ही मासूमियत भरे झूठों की बात करेंगे
बचपन
पेट में पेड़ उगने का झूठ फलों के बीज न निगलें के लिए बोला जाता था।
पेट में पेड़
दांत चूहे के ले जाने वाला झूठ बच्चे का दांत टूटने पर बोला जाता था।
चूहे का दांत ले जाना
साधु बाबा का डर जब बच्चे बाहर खेलने की जिद करते तब बोला जाता ताकी वो डर जाए।
साधु बाबा
चप्पल उल्टी पड़ी रही, तो घर में लड़ाई हो जाएगी।
उल्टे चप्पल
सिर पर सींग उगने का डर अगर दो बार सिर न टकराया, तो सींग उग आएंगे इस झूठ को सच मानते रहते हैं।
सिर पर सींग
देखने के लिए क्लिक करें
सरसों के तेल में यह 2 चीजें सफेद बालों को कर देगी काला