1 अगस्त से यूपीआई में हो रहे ये बड़े बदलाव  

24 July 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

अब एक पेमेंट एप्लीकेशन पर आप अपना बैंक बैलेंस 1 दिन में सिर्फ 50 बार ही चेक कर पाएंगे, जो पहले अनलिमिटेड था।  

बैलेंस इंक्वायरी  

All Source: Freepik

ऑटो पेमेंट कटने की स्थिति में अब बस नॉन पीक आवर्स में ही आपकी पेमेंट काटी जाएगी, जो सुबह 10:00 से पहले, दोपहर में 1:00 से 5:00 के बीच, और रात 9:30 बजे के बाद का समय है।  

ऑटो पेमेंट अपडेट  

पेंडिंग ट्रांजैक्शन को अब केवल तीन बार ही चेक किया जा सकता है, जो पहले अनलिमिटेड था, और इसके लिए भी 90 सेकंड का गैप होना जरूरी है।  

पेंडिंग ट्रांजैक्शन 

अब आपके नंबर से लिंक अकाउंट को चेक करने के लिए भी लिमिट है, जो एक दिन में सिर्फ 25 बार है।  

आपके नंबर से लिंक अकाउंट  

इन बदलावों से नॉर्मल यूपीआई उपभोक्ता पर असर नहीं होगा, वे आम तरीके से भी काम कर सकते हैं।  

नॉर्मल यूजर्स पर असर  

छोटे व्यापारी और यूपीआई से पेमेंट लेने वालों के लिए यह नया बदलाव परेशानी खड़ी कर सकता है।  

बिजनेस ओनर  

बार-बार अकाउंट बैलेंस चेक करने से बचें। सब्सक्रिप्शन बिलिंग टाइम को समझें और ट्रैक करें। व्यावसायिक लेनदेन करने वालों को नियमों के अनुसार समय निर्धारित करना चाहिए।

सावधानियां और सुझाव  

अब पत्थर बनेगा पालतू, Gen Z में वायरल ट्रेंड?