By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
क्रिकेट में हर एक बॉल की अपना महत्व होता है जो मैच का रुख पलट सकता है।
All Source:Freepik
जब क्रिकेट में नो बॉल डाली जाती है तो एक अतिरिक्त गेंद खेलने को मिलती है।
नो बॉल तब दी जाती है जब गेंदबाज क्रीज से अपना पैर आगे निकालकर गेंद फेंकता है।
वहीं, टी20 मैच में नो बॉल डालने पर साथ में फ्री हिट भी मिलता है।
फ्री हिट होने से बल्लेबाज सिर्फ रन आउट हो सकता है बोल्ड या कैच आउट नहीं हो सकता।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट मैच में नो बॉल डालने पर फ्री हिट नहीं मिलता है।
आईसीसी के नियम अनुसार टेस्ट क्रिकेट में नो बॉल दी जाती है पर फ्री हिट नहीं।
वनडे इंटरनेशनल और टी20 क्रिकेट मैच में नो बॉल को लेकर अलग नियम हैं।