क्या रोज चाय कैंसर का बचाव कर सकती है?

3 Sep 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

दिनभर की थकान मिटाने के लिए लोग अक्सर चाय का सहारा लेते हैं।

चाय

All Source: Freepik

रिसर्च के अनुसार ग्रीन और ब्लैक टी कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां को खतरा कम कर सकती है।

चाय के फायदे

चाय के पत्तों में पॉलीफेनोल्स, ईजीसीडी नाम का तत्व होता है जो खतरनाक तत्वों से लड़ता है।

पोषक तत्व

अमेरिकन नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन द्वारा यह रिसर्च की गई है।

रिसर्च

जो लोग रोज 3 से 5 कप ग्रीन या ब्लैक टी पीते हैं उनमें कैंसर का खतरा कम होता है।

ब्लैक टी/ग्रीन टी

स्किन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, फेफड़ों का कैंसर आदि में चाय असरदार साबित हो रही है।

असरदार

दिल की बीमारियां, हार्ट अटैक, डायबिटीज जैसे समस्या में ही ग्रीन टी बेहतर है।

बीमारियां

लेकिन बहुत गर्म चाय पीने से फायदा नहीं बल्कि नुकसान ज्यादा होता है।

गर्म चाय

इन देशों में जानवरों के भी बनते हैं पासपोर्ट