By - Simran Singh

Image Source: Freepik

रोजाना इतने कदम चलने से गायब हो जाएगा वजन

www.navbharatlive.com

वजन घटाने के लिए पैदल चलने वाले लोगों को दो बातों पर ध्यान देना चाहिए।

वजन घटाएं

सिर्फ 10 हजार कदम चलने से वजन कम नहीं होता।

10 हजार कदम

कम से कम 12 से 15 हजार कदम पूरे दिन पूरे करने होते हैं।

दिनभर में कदम

सिर्फ चलना ही नहीं है, दौड़ना, जॉगिंग करना और तेज चलना भी है।

चलने के साथ-साथ ये काम भी करें

इस काम से ज्यादा कैलोरी बर्न होती है और वजन कम होता है।

वजन घटाएं

सामान्य गति से 12 हजार कदम चलने से 300 से 400 कैलोरी बर्न होती है।

क्या है फायदा

सामान्य चलने के साथ-साथ 15 हजार कदम पूरे करने से 600 से 700 कैलोरी बर्न होती है।

15 हजार कदम

रोजाना 12 से 15 हजार कदम चलने वाले लोगों को एक घंटा लगता है।

समय

ये लोग 1 महीने में 4-5 किलो वजन घटा सकते हैं।

1 महीने में वजन घटाएं

सही सामग्री लेना भी ज़रूरी है।

सामग्री कारगर

इन राशियों पर भगवान शिव रहते हैं मेहरबान