सुबह-सुबह यिन योग करने से तन ही नहीं मन भी रहेगा दुरुस्त!
योग के माध्यम से मन और शरीर संतुलन को साधने की कोशिश में खुद को योग की क्रियाओं में लीन कर देना होता है।
Caption: Social Media
भारत में हठ योग और चीन में ताओवादी योग प्राचीन काल से प्रचलित है, इन्हीं दोनों योग पद्धति से ही यिन योग की शुरुआत हुई थी।
Caption: Social Media
यिन योग शांत और धीमी गति से किया जाने वाला योग है। इस योग में योगा मैट या फर्श पर निष्क्रिय रूप से शरीर के निचले हिस्से जैसे कूल्हों, श्रोणि, भीतरी जांघों, रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से पर जोर दिया जाता है।
Caption: Social Media
मन और शरीर को संतुलित और शांत रखने के लिए इस योग का नियमित अभ्यास बेहद फायदेमंद माना जाता है।
Caption: Social Media
शरीर में रक्त के प्रवाह को संतुलित करता है और इसका नियमित अभ्यास चिंता, तनाव और अवसाद जैसी समस्याओं को कम करने में बहुत उपयोगी है।
Caption: Social Media
शरीर को मजबूत और लचीला बनाने में यह योग लाभकारी माना जाता है।
शरीर को मजबूत और लचीला बनाने में यह योग लाभकारी माना जाता है।
Caption: Social Media
शरीर के निचले और आंतरिक अंगों को स्वस्थ और मजबूत बनाता है।
Caption: Social Media
यिन योग के नियमित अभ्यास से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से अधिक सक्रिय होता है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
Caption: Social Media
शरीर की ऊर्जा और जीवन शक्ति को बढ़ाने का काम करता है।