By - Simran Singh
Image Source: Freepik
www.navbharatlive.com
चूहों को घर से भगाने के लिए घरेलू उपाय किए जा सकते हैं।
फिटकरी का पाउडर बनाकर घर के कोनों में छिड़कें या स्प्रे करें।
घर के कोने में कपूर रखें या सुबह-शाम कपूर जलाकर घर में घुमाएं।
लाल मिर्च पाउडर का घोल बनाकर उन जगहों पर स्प्रे करें जहां चूहे आते-जाते हैं।
चूहों को प्याज की गंध पसंद नहीं होती, इसलिए आप घर के कोनों में कटे हुए प्याज के टुकड़े रख सकते हैं।
चूहों के ज्यादा आने वाली जगह पर लहसुन की एक कली रखें।
आटे या बेसन में तम्बाकू मिलाकर गोलियां बनाकर रख लें।
चूहों को केरोसिन तेल पसंद नहीं होता, इसलिए इसका इस्तेमाल भी ठीक रहता है।
चूहे पुदीने के तेल की गंध से भाग जाते हैं।