अगर आप गर्मियों में कम बजट में घूमने का प्लान कर रहे है तो ये जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं।
मनाली, कसोल, नैनीताल, ऋषिकेश में कई सारी चीजें जगह घूमने के लिए बेस्ट है।
गटोक, सिक्किम और शिलांग, मेघालय शांत पहाड़, झरने, सस्ते गेस्ट हाउस और स्ट्रीट फूड से लेस है।
कूर्ग, कर्नाटक, मुन्नार, केरल, ऊटी, तमिलनाडु में कॉफी प्लांटेशन, सस्ते रिसॉर्ट, लोकल साइटसीइंग, लेक साइड व्यू देखने को मिलता है।
माउंट आबू, राजस्थान, लोनावला, महाराष्ट्र में रेगिस्तान में ठंडी जगह, सस्ते होटल, मुंबई-पुणे के पास परफेक्ट वीकेंड गेटवे मिलती है।
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में टॉय ट्रेन, पहाड़ और बजट में शानदार स्टे है।