गर्मियों में घूमने की बजट फ्रेंडली जगहें

Image Source: Freepik

Date-24-03-2025

अगर आप गर्मियों में कम बजट में घूमने का प्लान कर रहे है तो ये जगहें आपके लिए परफेक्ट हैं।

कम बजट में

मनाली, कसोल, नैनीताल, ऋषिकेश में कई सारी चीजें जगह घूमने के लिए बेस्ट है।

हिमाचल प्रदेश

गटोक, सिक्किम और शिलांग, मेघालय शांत पहाड़, झरने, सस्ते गेस्ट हाउस और स्ट्रीट फूड से लेस  है।

पूर्वोत्तर भारत

कूर्ग, कर्नाटक, मुन्नार, केरल, ऊटी, तमिलनाडु में कॉफी प्लांटेशन, सस्ते रिसॉर्ट, लोकल साइटसीइंग, लेक साइड व्यू देखने को मिलता है।

दक्षिण भारत

माउंट आबू, राजस्थान, लोनावला, महाराष्ट्र में रेगिस्तान में ठंडी जगह, सस्ते होटल, मुंबई-पुणे के पास परफेक्ट वीकेंड गेटवे मिलती है।

पश्चिम भारत

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में टॉय ट्रेन, पहाड़ और बजट में शानदार स्टे है।

पूर्वी भारत