कल पेश होने वाले बजट में LPG के दाम पर सबकी नजरें रहेगी। देखना होगा इस बजट से LPG पर राहत मिलती है, या बढ़ते दामों का झटका लगता है।
दूसरा बदलाव
1 फरवरी 2024 से होने वाले बदलाव के तहत यूजर्स केवल रिसीवर के मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट का नाम जोड़कर IMPS के जरिए पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।
तीसरा बदलाव
NPS विड्रॉल को लेकर 1 फरवरी से नया नियम लागू हो जायेगा, वो यह है कि ग्राहक केवल पहले घर की खरीद या निर्माण के लिए आंशिक निकासी कर सकते हैं।
चौथा बदलाव
बिना KYC वाले फास्टैग 31 जनवरी के बाद निष्क्रिय होंगे, इसलिए 1 फरवरी से केवल यूजर्स को KYC वाले फास्टैग की ही सुविधा मिलेगी।
पांचवा बदलाव
पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) की स्पेशल एफडी यानी 'धन लक्ष्मी 444 दिन' की 31 जनवरी, 2024 आखिरी तारीख है। ऐसे में एफडी में पैसा लगाने वाले इसमें निवेश कर सकते हैं।
छटवां बदलाव
RBI फरवरी में वित्त वर्ष 2023-24 सीरीज में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अंतिम किस्त जारी करेगा। SGB 2023-24 सीरीज 4, 12 फरवरी को खुलेगी और 16 फरवरी 2024 को बंद होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 सुबह 11 बजे संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगी। जिसमें ये 6 बड़े बदलाव होंगे।