navbharatlive.com
By - Priya Jais
Published July 23 ,2024
2024 के बजट में किसानों के लिए नैचुरल फार्मिंग को जोर देते हुए वित्त मंत्री ने किसान बजट पेश किया।
अगले 2 साल में प्राकृतिक खेती के लिए 1 करोड़ किसानों को करेंगे प्रोत्साहित
5 राज्यों में जनसमर्थन आधारित ‘किसान क्रेडिट कार्ड' लॉन्च होंगे।
सबजी उत्पादन एवं आपूर्ति शृंखला के लिए ज्यादा FPO का करेंगे गठन
केंद्र कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देंगी।
32 फसलों के लिए 109 किस्में लॉन्च करेंगे।
1. 6 करोड़ किसानों के लिए जमीन रजिस्ट्री पर जोर देंगी सरकार