ब्राजील एक्टर जेफरसन मचाडो के शव को बक्से में डालकर जमीन में दफनाया

चार महीने से लापता 44 वर्षीय ब्राजील एक्टर जेफर्सन मचाडो का शव बरामद हुआ है।

Caption: Jefferson Machado/Insta

हाल ही में ब्राजील पुलिस ने फर्श तोड़कर शव को बाहर निकाला है।

Caption: Jefferson Machado/Insta

एक्टर की लाश को लकड़ी के बक्से में डालकर 6 फीट नीचे जमीन में दफना कर ऊपर से कंक्रीट की फर्श बना दी गई थी।

Caption: Jefferson Machado/Insta

जांच में पता चला है कि एक्टर के दोनों हाथ बंधे हुए थे और गले में रस्सी के निशान थे। 

Caption: Jefferson Machado/Insta

खबरों की माने तो एक्टर जनवरी में रियो डी जनेरियो स्थित अपने घर से लापता हो गए थे। 

Caption: Jefferson Machado/Insta

बीते सोमवार को एक्टर का शव पड़ोसी के कम्पाउंड से मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

Caption: Jefferson Machado/Insta

जिस घर में लाश मिली उसका किरायेदार फरार है। पुलिस किरायेदार की तलाश कर रही है।

Caption: Jefferson Machado/Insta

पुलिस के मुताबिक शक होने पर फर्श तोड़कर लाश निकाली गई।

Caption: Jefferson Machado/Insta

फोरेंसिक जांच के बाद लाश की शिनाख्त की गई, फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। 

Caption: Jefferson Machado/Insta

फिलहाल एक्टर की हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस इसकी जांच जुटी है।

Caption: Jefferson Machado/Insta