इस अवार्ड फंक्शन में जाह्नवी कपूर का ग्रीन फ्रंट एंड बैक ओपन ड्रेस ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।

Caption: Instagram

जाह्नवी कपूर ग्रीन ड्रेस के साथ खुले बालों में कहर ही बरपा दिया।

Caption: Instagram

इस फोटो में आलिया भट्ट का सूट-पैंट के साथ पर्पल ब्लू शर्ट कैरी की है, साथ ही उन्होंने टाई भी लगाई है।

Caption: Instagram

आलिया भट्ट इस लुक में काफी स्टाइलिश लग रही थी।

Caption: Instagram

भूमि पेडनेकर की सिल्वर ट्रांसपेरेंट साड़ी ने तो बवाल ही मचा दिया।

Caption: Instagram

भूमि को एले सस्टेनेबिलिटी चैंपियन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया, क्योंकि वो सोशल एक्टिविटीज के तौर पर काम करती हैं।

Caption: Instagram

इस मौके पर ऋचा चड्ढा ब्लैक ब्यूटी बनी नजर आई। ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस में ऋचा चड्ढा का हुश्न काफी निखरा-निखरा था।

Caption: Instagram

रकुल प्रीत सिंह को एले सामाजिक उत्तरदायित्व का अवॉर्ड दिया गया।

Caption: Instagram

ब्लैक कलर की बोल्ड हाई स्लिट ड्रेस में रकुल प्रीत सिंह खुद को ढकने की कोशिशें करती नजर आई। उनका ये हॉट लुक काफी पसंद किया जा रहा है।

Caption: Instagram

इस अवार्ड फंक्शन में मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन व्हाइट कलर की गाउन स्टाइल ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आई।

Caption: Instagram

रवीना हाथ में अवॉर्ड लिए कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं। रवीना को एले सस्टेनेबिलिटी हीरो ऑफ द ईयर के लिए ये अवार्ड दिया गया।

Caption: Instagram

इस मौके पर मसाबा गुप्ता गोल्डन प्रिंट वाले व्हाइट सूट पहने स्टेज पर आग लगाती नजर आईं।

Caption: Instagram

बड़ी-बड़ी इयररिंग मसाबा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।

Caption: Instagram

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन को ऑर्गेनिक पहनावे को बढ़ावा देने के लिए ये अवार्ड दिया गया।

Caption: Instagram

दिया मिर्जा को ये अवॉर्ड एक्ट्रेस को उनके अच्छे कामों के लिए दिया गया है। बता दें कि दिया संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना राजदूत की महासचिव हैं, जो पर्यावरण संरक्षण से संबंधित काम करती हैं।

Caption: Instagram