By - Preeti Sharma

Image Source: Instagram

हेमा मालिनी से शादी

करना चाहते थे ये सुपरस्टार, फिर क्यों तोड़ा ड्रीम गर्ल ने दिल

बॉलीवुड की बसंती हेमा मालिनी आज अपना 75वां जन्मदिन माना रही हैं। एक्टिंग के बाद उन्होंने राजनीति का सफर शुरू किया।

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी इतनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी की वजह से लोगों ने उन्हें दिया था।

ड्रीम गर्ल

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राज कुमार 70 के दशक के बड़े एक्टर थे। वह हेमा मालिनी की खूबसूरती के दीवाने थे।

राज कुमार

हेमा मालिनी को जब राज कुमार ने प्रपोज किया तो एक्ट्रेस ने मना कर दिया और कहा कि में आपकी फैन बनकर ही रहना चाहती हूं।

ठुकराया शादी का ऑफर

हेमा मालिनी को जितेंद्र ने भी शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन कहा जाता है कि उस समय हेमा धर्मेंद्र से प्यार करती थीं।

जितेंद्र

जब हेमा और जितेंद्र की शादी की बात धर्मेंद्र को पता चली तो उन्होंने हेमा को शादी न करने के लिए माना लिया। क्योंकि हेमा परिवार के दवाब में शादी कर रही थीं।

नहीं हुई शादी

अपने समय के बेहतरीन एक्टर संजीव कुमार भी हेमा मालिनी के प्यार में पागल थे। उन्होंने हेमा के साथ कई फिल्मों में भी काम किया है।

संजीव कुमार

संजीव कुमार ने भी हेमा को एक बार शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन ड्रीम गर्ल ने उनका भी दिल तोड़ दिया था।

हेमा ने तोड़ा दिल

'पंचायत' के सचिव जी असल जिंदगी में कितने पढ़े लिखे हैं?