Golden Glory अवार्ड शो में दिखा बॉलीवुड और टीवी हसीनाओं का जलवा
फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन की हीरोइन रहीं श्रिया सरन इस मौके पर डेनिम ड्रेस पहनकर पहुंचीं, जो सिर से लेकर पैर तक चारों तरफ से खुली हुई थी।
Photo: Twitter
अवॉर्ड फंक्शन में परिणीति चोपड़ा नेवी ब्लू ड्रेस पहनकर पहुंचीं। एक्ट्रेस की ये ड्रेस पूरी तरह से ढकी हुई थी।
Photo: Twitter
डिलीवरी के बाद गौहर खान का वजन काफी कम हो गया है। वह थोड़ी स्लिम-ट्रिम दिख रही हैं। अवॉर्ड फंक्शन में गौहर पर्पल कलर का कोट ड्रेस पहनकर पहुंचीं।
Photo: Twitter
ईशा तलवार के ट्रेडिशनल लुक ने सबका दिल जीत लिया।
Photo: Twitter
'अनुपमा' सीरियल फेम मदालसा भी किलर लुक में अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं। एक्ट्रेस का नेटेड सिल्वर डीपनेक गाउन उनके लुक को बोल्ड और हॉट बना रहा था।
Photo: Twitter
सीरियल 'दीया और बाती' में संध्या का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस दीपिका सिंह इस मौके पर रेड कलर का हाई थाई स्लिट गाउन पहनकर पहुंचीं। एक्ट्रेस का ये गाउन काफी रिवीलिंग और एक्सपोजिंग था
Photo: Twitter
इस अवॉर्ड फंक्शन में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी बेहद हॉट नजर आईं।