फिर स्पोर्ट्स पर मुग्ध हुआ बॉलीवुड, जल्द रिलीज होंगी खेल पर आधारित ये फिल्में
आगामी दिनों में दर्शकों को स्पोर्ट्स पर आधारित कई फिल्में देखने को मिलेंगी। आइये डालते हैं इन फिल्मों पर एक नजर...
Photo: Social Media
आगामी दिनों में रिलीज होने जा रही अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' फूटबाल पर बेस्ड है। इस फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
Photo: Social Media
इस फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाएंगे, जिन्हें भारतीय फुटबॉल जगत के पिता के तौर पर जाना जाता है।
Photo: Social Media
अनुष्का शर्मा की फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' मशहूर महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा एक क्रिकेट खिलाड़ी के किरदार में नजर आएंगी।
Photo: Social Media
फिल्म के लिए अनुष्का ने काफी तैयारियां भी की है। अनुष्का के मुताबिक उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
Photo: Social Media
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के केंद्र में क्रिकेट होगा। शरण शर्मा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार और जाह्नवी दोनों ही क्रिकेटर बने नजर आएंगे। करण जौहर की इस फिल्म का रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आया है।
Photo: Social Media
राधिका मदान की फिल्म 'कच्चे लिंबू' के केंद्र में भी क्रिकेट ही है, इस फिल्म में राधिका एक जुनूनी लड़की की भूमिका में हैं। जिसकी क्रिकेट को लेकर दीवानगी ऐसी है कि वह खुद की एक टीम तैयार करती है और उसे बनाने में जद्दोजहद करती नजर आती है।
Photo: Social Media
विद्युत जामवाल और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म 'क्रेक' भी एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। इसमें एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई जाएगी, जो मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों से निकलकर स्पोर्ट्स में अपना नाम बनाता है। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल भी एक विशेष किरदार में नजर आएंगे।