हीरो नहीं विलेन पर आया इन अभिनेत्रियों का दिल, बना लिया जीवन साथी

इस लिस्ट का पहला नाम स्वरूप संपत का है जो कभी मिस इंडिया भी रह चुकी हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के फेमस विलेन परेश रावल से शादी की है।

Photo: Social Media

परेश और स्वरूप आज भी खुशहाल पारिवारिक जिंदगी जी रहे हैं।

Photo: Social Media

अपनी खूबसूरत मुस्कुराहट के लिए मशहूर रेणुका शहाणे जिस पर उस वक्त हर कोई फिदा था।

Photo: Social Media

लेकिन जिस पर रेणुका अपना दिल हार बैठीं, वह सुपर विलेन आशुतोष राणा थे।

Photo: Social Media

जो उस समय की कई फिल्मों में नेगेटिव रोल में नजर आए।

Photo: Social Media

कशिश ग्रोवर बॉलीवुड के बैडमैन यानी गुलशन ग्रोवर पर फिदा हो गई।

Photo: Social Media

कशिश ने न केवल गुलशन से शादी की बल्कि दोनों आज भी साथ में काफी खुश हैं।

Photo: Social Media

पूजा बत्रा ने विरासत, हसीना मान जाएगी जैसी कई फिल्मों में बड़े एक्टर्स के साथ काम किया।

Photo: Social Media

पूजा ने विलेन नवाब शाह से शादी कर फिल्मों को अलविदा कह दिया।

Photo: Social Media

नवाब जाने माने विलेन हैं, जो डॉन 2, टाइगर जिंदा है में नजर आ चुके हैं।

Photo: Social Media

दिग्गज एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन शिवांगी कोल्हापुरे ने अपना जीवनसाथी शक्ति कपूर को बनाया है।

Photo: Social Media

दोनों दो बच्चों श्रद्धा और सिद्धार्थ कपूर के पेरेंट्स है और एक साथ बेहद खुश है।

Photo: Social Media

कृतिका सेंगर ने रानी लक्ष्मीबाई जैसे हिट टीवी सीरियल देकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी।

Photo: Social Media

उन्होंने साल 2014 में चेन्नई एक्सप्रेस, मिशन इस्तानबुल, दबंग 2 और रेडी में नेगेटिव किरदार निभा चुके निकितन धीर से शादी कर ली।

Photo: Social Media

बॉलीवुड के मशहूर खलनायक केके मेनन के साथ रिश्ते में रहने के बाद अभिनेत्री निवेदिता भट्टाचार्य ने अपने परिवार की इच्छा से उनसे शादी कर ली।

Photo: Social Media