By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग ‘सिंकदर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच रवीना ने उन्हें लेकर एक खुलासा किया है।
एक बार सलमान की एक हरकत ने रवीना को बेहद खफा कर दिया था। इसका खुलासा खुद रवीना ने किया है।
ये किस्सा साल 1992-1993 का है। जब सलमान और रवीना ने एकसाथ अपना पहला शो-पहला कॉन्सर्ट किया था।
इसी की रिहर्सल के दौरान दोनों के बीच थोड़ी नोंक-झोंक हो गई थी। सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में रवीना ने इसका खुलासा किया।
एक्ट्रेस ने बताया था कि, उस दौरान ‘साजन’ बहुत बड़ी हिट हुई थी और हम एक कॉन्सर्ट के लिए विदेश गए थे।
जब हमने एक स्टेप किया तो मैं सलमान की तरफ पलटी..देखा पहली बार तो स्टेज पर है, लेकिन दूसरी बार पलटी तो वो जा चुके थे।
सलमान खान स्टेप छोड़कर स्टेज पर बैठकर चॉकलेट खाने लगे और लड़कियों को भी खिला रहे थे। इस पर मुझे गुस्सा आया।
एक्ट्रेस ने बताया कि, सलमान खान की ये चीज देखकर मैंने रिहर्सल पर आना बंद कर दिया था। इस पर सलमान उनकी बातें सुनकर शर्मा गए।