By - Preeti Sharma Image Source: X
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने 70 सीटों में 68 उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर दिए हैं।
हालांकि बीजेपी दिल्ली की 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी। जिसमें बुराड़ी और देवली शामिल है।
बीजेपी ने दो सीट अपने सहयोगी जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी के लिए छोड़ी है।
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा की दो सीटों को एनडीए के घटक दलों के लिए चुनाव लड़ने के लिए छोड़ने का फैसला किया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक फेट में कराए जाएंगे। जबकि नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को होगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी।
साल 2020 में बीजेपी को दिल्ली में सिर्फ 8 सीटों से ही संतुष्ट करना पड़ा था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव साल 2020 में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब रही।